इस पुस्तक " भारत की 75 वीरांगनायें " में उन 75 वीरांगनाओं की गाथायें हैं जिन्होंने हमारी आजादी को पाने और उस आजादी को सुरक्षित रखने के लिये अपने प्राणों की हँसते-हँसते कुर्बानी दे दी। इस पुस्तक में जहाँ एक ओर उन स्वतंत्रता सेनानियों का जिक्र है जिनकी शहादत से सारी दुनिया वाकिफ है तो साथ ही उन वीरांगनाओं के बारे में भी चर्चा हैं जिनकी शहादत गुमनामी में खो गयी। इस पुस्तक में भारत की स्वतंत्रता सेनानियों के साथ-साथ, भारत की उन जांबाज वीरांगनाओं का भी उल्लेख है जिन्होंने आजादी के बाद, भारत के रख-रखाव एवं संविधान निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह पुस्तक 'भारत की 75 वीरांगनायें" देश की सभी सच्ची वीरांगनाओं, माताओं और देशभक्तों को समर्पित है। हम सबको इन महान वीरांगना स्वतंत्रता सेनानियों का दिल से सम्मान करना चाहिए और देश के लिए दी गई इनकी कुर्बानी को कभी भी नहीं भूलना चाहिए।